Never Do these mistakes in your life अगर ये गलती करोगे, है तो पूरी जिंदगी बैठ के रोना पड़ेगा।
ज़रा सा अट्रैक्शन में हमें कोई इंसान पसंद आता है और हम इतनी बड़ी गलतियाँ करना शुरू कर देते हैं सबसे बड़ी गलती नंबर एक को हम इतना स्पेशल फील करा देते है की भाई तेरे अलावा हमारा कोई दुनिया में है ही नहीं। दुनिया पृथ्वी के घूमने से नहीं, मेरा तेरे बात करने से चलती है
नम्बर 2
तो हम उस इंसान के आगे किसी को भी प्रायोरिटी समझते ही नहीं है, कोई काम कर रहे हैं, उससे बात कर रहे हैं, नींद खराब कर रहे हैं, उससे बात कर रहे हैं अपने अपने गोल, अपनी फैमिली सब कुछ छोड़ के उस इंसान के पीछे लगे हुए हैं जो आने वाले समय में ऐसे ठोकर मार के जायेगा, हमें उसका एहसास भी नहीं है।
नंबर 3
सिर्फ एक उस इंसान को अपनी खुशी की चाबी समझ लेते हैं हम लोग, वो इंसान हमसे बात करेगा। हम पूरे दिन खुश रहेंगे, वो इंसान हमसे नाराज रहेगा पूरा पूरा दिन हमारा खराब रहेगा,अपनी जिंदगी का रिमोट हम उसके हाथ में देते है। वो जब चाहे जैसे चाहे हमको नचाता रहता है।
नंबर 4
जो हमारी सबसे बड़ी गलती होती है। हम सामने वाले इंसान को ये बता देते की हम तेरे बिना नहीं रह सकते तेरे बिना हम मर जाएंगे और जीस दिन उस स्थान को ये पता चल जाता है वो हमारी हालत ऐसी कर देता है। वो स्टार्टिंग में रात रात भर बातें किया करता था, ना वो 2 मिनट बात करने के लिए तरसा देगा।
पहले आपको ऐसा एहसास दिलाएगा सारी दुनिया को लात मार के सिर्फ आप उसके लिए महत्वपूर्ण हो और आने वाले टाइम में आपको ऐसे लात मारके अपने दिल से निकाल देगा की जैसे आप उसके लिए कुछ थे ही नहीं?
एक बात दिमाग में बिठा लो चुंबक ऐसे अट्रैक्ट( आकर्षित ) नहीं होता। जैसे इंसान अट्रैक्ट होता है। लेकिन चुंबक के पास दिमाग नहीं होता। लेकिन आपके पास दिमाग है उस दिमाग में ये चीज़ बिठा लो की ये एक सिम्पल सी फीलिंग होती है जो इंसानों के अंदर होती है। अगर ये फीलिंग आपके ऊपर हावी हो गयी तो आपका जीना बहुत मुश्किल कर देती है वक्त रहते इसको कंट्रोल कर लो आपके थोड़े से आंसू निकलेगे, लेकिन आपकी पूरी की पूरी जिंदगी बच जाएगी।
Never Do these mistakes in your life (Important)
किसी भी इंसान को अपनी जिंदगी में इतना खास मत बनाओ की उसके जाने के बाद आपको जिंदगी जीने का मन ही ना करे। कुछ भी अच्छा ही ना लगे चाहे कितनी भी अच्छी चीजें हो रही हो दुनिया में लेकिन आपको कोई मतलब ही नहीं है तो किसी भी इंसान को इतनी प्रायोरिटी इतनी महत्वत्ता अपने जीवन के अंदर ना दे की उसके जाने के बाद आपको अपने ही जीवन का महत्त्व समझ में ना आये ।
Action is More Important Than Think
अपने आप को पहचानना और देखो कि तुम किस लिए आये तुम्हारा मकसद सिर्फ यहाँ आकर डिप्रेशन में रहना ही नहीं है कुछ बड़ा करना है।तो अपने आपको पहचानो, काम करो, देखो कि तुम क्या करने के लिए बने हो, तुम क्या कर सकते हो और उस पर काम करो।
सो ज्यादा सोचे मत, जो भी करना है, जल्दी एक्शन लो, क्योंकि तुम दिन प्रतिदिन लेट होते जा रहे हो। अगर तुम सोचने में ही अपना टाइम खराब करते रहोगे।
तो उस इंसान को एक साइड में रखो, फीलिंग्स को एक साइड में रख दो क्योंकि फीलिंग्स के बेसिस पे तुम्हे कोई भी पैसा नहीं देने वाला है
आज की जेनरेशन में आज की इस दुनिया में बिना पैसे के आपको कोई भी नहीं पूछेगा। में जनता हु की ये मुश्किल है होता है जब आप किसी से ज्यादा आकर्षित हो जाते हैं तो आप लोग किसी भी काम पे फोकस नहीं कर पाते हैं। सबके साथ होता है इस नॉर्मल।ह्यूमन नेचर ही ऐसा होता है।
जब आपको कोई थोड़ा सा एक अपना टाइम देने लगता है। आपकी देख रेख करने लगता है तो आपको उस से अट्रैक्शन बढ़ जाता।और उसके बाद जब वो आपसे एकदम से दूर हो जाता है तो आप लोग एकदम से सहन नहीं कर पाते है। यार एकदम से क्या हो गया आपने सोचा भी नहीं होता कि ऐसा भी होगा और वो इंसान आप से इतना दूर चला जाता है की आप उससे बात भी नहीं कर पाते।मिलना तो दूर की बात।
तो ये सारी चीजे होती है लाइफ में।लाइफ का एक फेज है। सब के जीवन में ये आता है।तो आप उसको साइट करो और कुछ करना स्टार्ट करो, जो भी करना है करो ठीक है।आयोग की आज के लिये इतनी मोटिवेशन काफी होगा
Never Do these mistakes in your life
Table of Contents
Read Also this वॉट्सएप जा सकता है इंडिया छोड़ कर जाने क्या है पूरा मामला?