Shub Samachar

First Phase of Lok Sabha election 2024 चुनाव का पहला चरण

चुनाव का पहला चरण First Phase of Lok Sabha election

First Phase of Lok Sabha election 2024

अगर हम लोकसभा चुनाव के पहले चरण की बात करें। तो आज 21 राज्यों में 102 सीट पर चुनाव कराये गए।और यह चुनाव कराने के लिये हमे 1.7lack बूथ्स लगाने पड़े, जिसमे टोटल 16.63 करोड़  वोटर्स ने भाग लिया।और जिनमें से 35. 67 lack रिपोर्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार आज अपना वोट डाला है

First Phase of Lok Sabha election:

अरे जब पूरे 2024 के इलेक्शन की बात करें तो ये टोटल 44 दिन का एक कैंपेन चलने वाला है, जिसमें सात चरण के अंदर हमारे सारे वोट डेल जाएंगे जो की एक नई गवर्नमेंट का चुनाव करगे

BJP Supports

माधवी लता की इस हरकत से हो गया विवाद आखिर क्या है मामला ?

माधवीलता की इस हरकत में पूरे हैदराबाद मैं। कोहराम मचा के रख दिया आखिर क्या है पूरा मामला? चलिए आपको बताते हैं।

दरअसल दोस्त हम आपको बता दें की बात कुछ ऐसे है की जब माधवीलता  हैदराबाद के अंदर अपनी रैली कर रही थी, उस समय उन्होंने अपनी रैली के दौरान जब रामनवमीं के दिन में अपनी रैली कर रही थी।उन्होंने हैदराबाद की एक मस्जिद है। उसकी तरफ तीर चलाते हुए एक इशारा किया।जिसके ऊपर ही सारा का सारा विवाद खड़ा हो गया। उसके ऊपर असुद्दीन ओवैसी ने एक रिऐक्शन विडीओ दी, उसके बाद फिर से।माधवी लता जी का एक और रिएक्शन वीडियो आ गए। 

माधवी लता का असुद्दीन ओवैसी की बात पर है जवाब

क्या होगा वोट डालने का समय ?

अगर वोटिंग के टाइम की बात करें तो वोटिंग का टाइम सुबह के 8:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक होने वाला है। अगर हम बात करे वोटिंग के रिज़ल्ट की तो वोटिंग के रिज़ल्ट 4 जून के दिन निकलने वाले है जो की तय करेंगे कि इस बार कौन सी गवर्नमेंट ऐक्शन में आती है।देखते हैं कि इस बार कौन सी गवर्नमेंट एक्शन में आती है। आपको क्या लगता है कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दीजिए।

चुनाव का पहला चरण 2024

First Phase of Lok Sabha election 2024 राहुल गांधी, जो की कांनूर, केरला में एक मेगा रैली में भाषण दे रहे थे, तब बुधवार को भारतीय जनता पार्टी को देश में असामंजस्यता पैदा करने और करोड़ों लोगों को हानि पहुंचाने का आरोप लगाया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में लोकसभा चुनाव में प्रतिस्पर्धा कर रहे सभी भाजपा-नेतृत्वित राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर भेजा है, उन्हें अपना संदेश अपनी संबद्ध निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि यह चुनाव देश का वर्तमान को एक उज्ज्वल भविष्य के साथ जोड़ने का अवसर है।

Utter Pradesh Election Report

अगर हम उत्तर प्रदेश में First Phase of Lok Sabha election 2024 की बात करें।तो आज 80 में से 8 सीटों पर लोकसभा इलेक्शन के पहले चरण में चुनाव कराए गए अगर हम उन 8 सीटों की बात करें तो बिजनौर, मुरादाबाद, किराना, मुजफ्फरनगर, नगीना, सहारनपुर, रामपुर एंड पीलीभित ये वो 8 लोक सभा सीटें हैं जिन पर आज यानी 19 अप्रैल के दिन लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंदर चुनाव कराए गए।

और इस पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम इलेक्शन कमीशन द्वारा किए गए हैं ताकि इलेक्शन्स को बहुत ही शांतिपूर्वक कराया जाए।

अमित शाह ने गुजरात के अंदर मचा दिया शोर मोदी सरकार मोदी सरकार।

भारत के होम मिनिस्टर अमित शाह First Phase of Lok Sabha election 2024 के दौरान गुजरात के अंदर अहमदाबाद में अपनी रैली करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी सरकार हमेशा भारत को सुरक्षित बनाने के लिए काम करती है।

और इसके बाद अमित शाह यहीं नहीं रुके।उन्होंने यह भी कहा, यही वो सरकार हैं जिसके अंदर भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के अंदर 11 वें नंबर पर से 5 नंबर पर आ चुकी  और अमित शाह ने कहा की भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था। बनने जा रहा है, जो कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के दौरान हो जाएगा।

अमित शाह गुजरात के अंदर अहमदाबाद में अपनी रैली करते हुए

Read Also This

Exit mobile version