CSK vs PBKS, IPL 2024 क्या चेन्नई सूपर किंग्स पहुँच पाएगी प्ले ऑफ में ? Most Important Game.

CSK vs PBKS, IPL 2024 क्या चेन्नई सूपर किंग्स पहुँच पाएगी प्ले ऑफ में ?

CSK vs PBKS, IPL 2024

दोस्तों, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ एक शानदार जीत हासिल करके अपनी वापसी की और आज चेन्नई सूपर किंग्स पंजाब किंग्स के साथ एक महत्वपूर्ण मुकाबले को खेलने के लिए तैयार हो रही है।दोनों ही टीमें अपने आपको पॉइंट्स टेबल में ऊपर धकेलने के लिए कोशिश करेगी

आपको बता दें की आज का ये मुकाबला चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई के अंदर खेला जाएगा जो कि बहुत ही रोमांचक मुकाबला होने वाला है। 

आज का ही मुकाबला चेन्नई सूपर किंग्स के लिए भी बहुत ही निर्णायक मुकाबला होने वाला है। क्योंकि ये दो पॉइंट चेन्नई सूपर किंग्स की प्लेऑफ में जाने की संभावना को मजबूत कर सकते हैं।

CSK vs PBKS, IPL 2024
MSD CSK 2024

CSK vs PBKS, IPL 2024

दोस्तों अगर Points Table की बात करें चेन्नई सूपर किंग इस समय पॉइंट्स टेबल के बिल्कुल बीच में है, जो कि लखनऊ सुपरजाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के साथ नौ मैचों में 10 अंक के साथ बनी हुई। लेकिन अगर चेन्नई सुपर किंग्स को अपने आपको प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसको पंजाब के खिलाफ़ इस मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा और ये काम बिना चुनौती के नहीं होने वाला है क्योंकि पंजाब किंग्स का पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 262 रन का ऐतिहासिक चेस जोकि चेन्नई सूपर किंग्स वालों के लिए बहुत ही बड़ा चैलेंज होने वाला। 

दोनों टीमों की Playing 11

CSK Playing 11

अजिंक्या रहाणे / शार्दुल ठाकुर, रुतुराज गायकवाड़ (कैप्टन), डेरिल मिचेल, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिज़ुर रहमान, माथीशा पठिराना।

PBKS Playing 11

प्रभसिम्रन सिंह / अर्शदीप सिंह, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रिली रॉसो, सैम करण, जितेश शर्मा / शिखर धवन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत ब्रर, हरशल पटेल, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर।

Fantasy Picks

फैंटसी क्रिकेट के शीर्ष चुनाव, खिलाड़ी CSK vs PBKS, IPL 2024,

TOP PICKS – Batsman

रुतुराज गायकवाड़ बैट करते समय आंखों को आसानी से लगते हैं और अपने इनिंग्स को पेसिंग में बहुत ज्यादा जटिल नहीं करते। वह विनाशकारी फॉर्म में हैं, अपने पिछले 5 इनिंग्स में 3 हाफ-सेंचुरीज़ और एक सेंचुरी बनाकर।

TOP PICKS – All Rounder

रवींद्र जडेजा शायद इस आईपीएल में बड़ा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं लेकिन उनकी फील्ड पर मौजूदगी बहुत मायने रखेगी सुपर किंग्स के लिए। 9 मैचों में, उन्होंने औसत 78.5 पर 157 रन बनाए और सर्वश्रेष्ठ फिगर्स 3 विकेटों के लिए 18 रन पर लिए।

Top Picks – Bowlers

मत्तीशा पठिराना गेंद के साथ सही हैं और वह इस सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, 6 मैचों में 13 विकेट लेते हुए उनके सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 4 विकेटों के लिए 28 रन हैं।

आपको क्या लगता है दोस्तों क्या चेन्नई सुपर किंग्स आज का ही मुकाबला अपने नाम कर पाएगी? और पॉइंट्स टेबल में अपने लिए दो पॉइंट्स अर्जित कर पाएगी या फिर नहीं है? हमें कमेंट बॉक्स में अपनी रहे जरूर दीजिये।

दोस्तों आज के मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के भी अभी मात्र 10 ही पॉइंट है और उनको भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 पॉइंट्स की जरूरत है। यानी की उनका भी तीन मैचेस जितने ही हैं और उनके पास टोटल पांच मैच बचे हुए हैं तो पांच में से तीन यानी की 60% की ऐक्युरेसी के साथ उनको ये सारे मुकाबले जीतने होंगे तभी वो प्लेऑफ में पहुँच सकती है। वो भी डिपेंड करेगा की दूसरी टीम।दूसरी चार टीमें 16 पॉइंट्स ना ले पाए और अगर हम बात करें पंजाब किंग्स की

तो पंजाब किंग्स मात्र नौ में से तीन मैच जीती हुई है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना ना के बराबर है तो वो अगर जीत भी जाती है तो भी।उसके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और हार जाती है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

वही लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये मैच बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।और एक मैच यानी की दो पॉइंट उनके प्लेऑफ में जाने और ना जाने का।निर्णय लेंगे तो चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी इस चीज़ के लिए तैयार हैं। वो हर मैच में अपनी एक अलग mind set के साथ उतरते हैं।

आपको पता ही है की चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक सुपर पावर है जिसका नाम है महेंद्र सिंह धोनी।क्योंकि विकेट के पीछे से ही पूरा का पूरा गेम पलट देते हैं।अपने कई सारे मैच में ऐसा देखा होगा।बाकी देखते हैं क्या होता है इस मुकाबले में आपको क्या लगता है हम एक बॉक्स में जरूर बताएगा। मिलते हैं आपसे ऐसी ही एक और इंट्रेस्टिंग आर्टिकल में तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों । धन्यवाद

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *