Shub Samachar

IPL 2024 POINTS TABLE UPDATE, Bad News, चेन्नई सूपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर Latest news

IPL 2024 POINTS TABLE UPDATE

दोस्तों, अगर हम इस समय आइपीएल की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स सबसे ऊपर है, जिसने नौ में से आठ में से जीते हैं और 16 पॉइंट्स के साथ सबसे टॉप पर बनी हुई है अगर दूसरे नंबर पर बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स आती है जिसने नौ में से छह मैच जीते हैं और पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है तीसरे नंबर पर आ जाती है। लखनऊ सुपरजाइंटस इसके भी 12 पॉइंट्स उसने 10 में से छह मैच जीते हुए।

वही नंबर 4 पर आती है आपकी फेवरेट चेन्नई सूपर किंग्स। जिसके 10 में से पांच मैच जीती हैं और मात्र 10 पॉइंट के साथ नंबर चार पर बनी हुई है।हालांकि यह हो गयी हमारी टॉप फॉर टीम

लेकिन अगर हम बात करे नंबर पांच की नंबर पांच पर है। सनराइजर्स हैदराबाद इसने नौ में से पांच में से जीते हैं और 10 पॉइंट्स के साथ नंबर पांच पर बनी हुई है।लेकिन हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स को बाहर कर सकती है आपको बताते हैं कैसे?

 IPL 2024 POINTS TABLE UPDATE

No.TeamMWLPoints
1RR98116
2KKR96312
3LSG106412
4CSK105510
5SRH95410
6DC115610
7PBKS10468
8GT10468
9MI10376
10RCB10376

IPL 2024 POINTS TABLE UPDATE

तो देखो दोस्तों प्रत्येक टीम को 14 मैच खेलने होते है इसमें से अगर हम बात करें तो चेन्नई सूपर किंग्स वह अपने 10 मैच खेल चुकी है वहीं अगर बात करे सनराइजर्स हैदराबाद की तो उसने अभी तक 9 मैच खेले है यानी की उसके पास एक ऐडवांटेज यही है की उसके पास एक मैच ज्यादा है।

दूसरा चेन्नई सुपर किंग्स का पिछले कुछ मैचों का रिकॉर्ड देखें तो वो इतने चार मैचेस में से तीन मैच हारी है। सिर्फ एक मैच जीते। सन हैदराबाद की बात करे उसकी टीम काफी ज्यादा।आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरती है और काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही ट्रैविस हेड की  बात करे तो वह बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पूरी की पूरी आईपीएल सिरीज़ में।

IPL 2024 प्लेऑफ की चार सबसे ऊपर की टीम।

चलिए अब बात लेते हैं प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें है क्योंकि अपनी जगह पक्की कर सकते।सबसे पहले कर दिया राजस्थान रॉयल्स।ऑलरेडी 16 पॉइंट्स हो चुकी है। पांच मैच से भी बचे हुए हैं। अगर दो मैच भी जीत जाती है तो भी प्लेऑफ में पक्की हैं तो राजस्थान रॉयल्स तो प्लेऑफ में जाना पक्का है। इसका कोई भी नहीं काट सकता।अब नंबर दो पर आ जाती है हमारी कोलकाता नाइट राइडर्स।नौ में से छह मैचेस ऑलरेडी रखे हैं, 12 पॉइंट्स हो चूके हैं। उनके पास बचे हुए हैं पांच मेचेस।जिसमें से अगर ये तीन मैच जीत जाते हैं तो ये फ्लोर पे पक्का पहुँच जाएगी। अगर ये दो मैच भी जीते हैं तो भी ये प्लेऑफ में जाने के चान्सेस बना लेते हैं क्योंकि इनके 16 पॉइंट्स हो जाएंगे।तो जहाँ तक हम कह सकते हैं कि कोलकाता राइडर्स की प्लेऑफ में आराम से पहुँच जाएगी, कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली है।

दूसरों से बात करते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के बचे हुए चार मैचेस की, वो किस किस के साथ खेलने वाले।चेन्नई सूपर किंग्स अपना एक मैच खेलेगी।पंजाब किंग्स के साथ।दूसरा मैच खेलेगी।गुजरात टाइटंस के साथ ही अगर बात करे तीसरा मैच खेलने वाली है राजस्थान रॉयल्स के साथ।और चौथा मैच खेलेगी RCB के साथ।ठीक है तो ये है चेन्नई सुपर किंग्स के आने वाले चार मैच

यह भी पढ़े

IPL 2024 POINTS TABLE UPDATE

वही अगर हम बात करे तीसरे नंबर की टीम क्योंकि यह सुपरजाइंटस।यानी की लखनऊ सुपरजाइंटस।इसलिए अपने में से 6:00 बजे जीते हैं, पॉइंट्स हो चूके हैं। इसके पास एक ऐडवांटेज है।की इसने छह मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच मैच जीते हुए दोनों ने खेले। बराबर है 10 मैचेस तो यहाँ पर चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक मौका कम हो जाता है तो लखनऊ पर जॉइंस।अब चार मैच इसमें से अगर दो मैच जीत जाते हैं तो भी उनके 16 पॉइंट्स हो जाएंगे। इज़ी जहाँ से इससे ज्यादा बनते हैं। लखनऊ सुपरजाइंटस के।यानी की लखनऊ सुपरजाइंटस तीसरे नंबर पर पहुँच सकते।अब बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में से ये दो टीमें हैं जिनमें आपस में टक्कर चलने वाली हैं। 

वही अगर हम बात करे हैदराबाद के आने वाले चार मुकाबलों की आत्म मुकाबला।जिनमें से एक मुकाबला आज सर हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने वाली है जो की बहुत ही इम्पोर्टेन्ट मुकाबला होने वाला है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दूसरे मुकाबले की बात करें तो दूसरा मुकाबला खेलेगी मुंबई इंडियन्स के साथ। तीसरे मुकाबले की बात करें तो वो खेलने वाली है। लखनऊ। सुपरजायंट्स के साथ।और बात करेगा लास्ट और चौथे मुकाबले की तो वो खेलेगी गुजरात टाइटंस के साथ।यह हैदराबाद के आने वाले चार।अब आज का मुकाबला चुकी।

राजस्थान रॉयल्स का होने वाला है सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ये मुकाबला डिसाइड कर देगा की क्या राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जो भी दोनों में से जीतता है।हैदराबाद का पॉइंट्स टेबल में दो पॉइंट सन करना यहाँ पर बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो जाता है।तो आज का मुकाबला हैदराबाद के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है और ये मुकाबला डिसाइड करेगा की क्या संबंध? हैदराबाद।आईपीएल 2024 के प्लॉट में जा सकती है या फिर नहीं? तो आपको क्या लगता है रोसको की चलिए सुपर किंग्स और हैदराबाद दोनों से कौन सी टीम इस बार प्लेऑफ में जाएगी?हमें कोई जरूर बताएं।ऐसे ही अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ रही है, मिलते है आपसे ऐसे ही एक तब तक के लिए धन्यवाद। 

IPL 2024 POINTS TABLE UPDATE

Exit mobile version