Do Aur do Pyar Latest न्यू हिंदी रोमांस ड्रामा मूवी।
About do aur do Pyar Movie:
दोस्तों अगर इस मूवी की बात करें तो ये एक हिंदी ड्रामा कॉमेडी ऐंड रोमांस मूवी है जो की कल 19 तारीख को रिलीज होने वाली है
अगर हम मूवी के बारे में बात करें तो इस मूवी में हमें चार लीडिंग करैक्टर्स देखने को मिल जाते हैं जिसमें विद्या बालन। एक मेन लीडिंग कलेक्टर के रूप में हमें देखने को मिल जाती है इस मूवी में विद्या बालन काव्या नाम की एक लड़की का कैरेक्टर प्ले करने वाली है
वहीं मेंस के लीडिंग करेक्टर के रूप में प्रतीक गाँधी जो कि अनिरुद्ध। नाम के एक लड़के का रोल निभाने वाले हैं
Ticket Booking for DO AUR DO PYAR MOVIE, Vidya Balan & Pratik Gandhi New Best Movie
अगर आप भी इस मूवी के लिए अपना टिकट बुक करना चाहते हैं तो जल्दी से कर लीजिये इसके लिए।बुक माइ शो (BOOK MY SHOW ) एप्लिकेशन पर या फिर उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
A special shout-out from #VidyaBalan & #PratikGandhi!
— Star Cinemas Me (@starcinemasme) April 18, 2024
Book your tickets now for their latest romantic drama #DoAurDoPyaar releasing at a Star Cinemas near you TOMORROW!
Also starring: #IleanaDcruz and #SendhilRamamurthy
Get your tickets now at https://t.co/88MiEf1wLh pic.twitter.com/wdYlVExxaF
Table of Contents
DO AUR DO PYAR MOVIE, Vidya Balan & Pratik Gandhi New Best Movie Release Date
यह मूवी 19 अप्रैल को रैली होने वाली है तो जितनी जल्दी हो सके टिकट बुक कर ले
About Character of do Aur do Pyar Movie
Vidhya Balan
Pratik Gandhi
प्रतिक का जीवन काफी संगर्ष बारे रहा है उन्होंने दिन में अपना काम किया और रात को रंगमंच कलाकार को जिन्दा रखा
प्रतीक गांधी ने अपनी पसंद और पेशेवरी के बीच उलझन को तब तक संघर्षित किया जब तक कि उन्हें अंततः गुजराती नाटक ‘आ पार के पेले पार’ के साथ सफलता मिली। यह नाटक वाणिज्यिक रूप में सफल हुआ और जल्द ही प्रतीक ने ‘अपूर्व अवसर’, ‘हुन चंद्रकांत बाक्शी’, ‘मास्टर मैडम’, और ‘मेरे पिया गए रंगून’ जैसे कई नाटकों में अभिनय किया।
2006 में, प्रतीक ने यूनाइटेड किंगडम-भारत संयुक्त उत्पादित फिल्म ‘योर्स इमोशनली’ के साथ अपना फ़ीचर डेब्यू किया। 2014 में, उन्होंने गुजराती फिल्म ‘बेय यार’ के संवाद निर्देशक अभिषेक जैन द्वारा अपना गुजराती फिल्म डेब्यू किया। तब से वह फिल्मों में अभिनय किया है जैसे कि ‘रॉंग साइड राजू’ (2016), ‘तांबुरो’ (2017), और ‘लव नी भावाई’ (2017)
Ileana D`Cruz
एलिना डी कर्स।साउथ की एक बहुत ही फेमस ऐक्टर हैं।जिन्हें 2006 में देवदासु में अपने डेब्यू करने पर।फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है और ये बॉलीवुड से भी काफी ज्यादा जुड़ी हुई है।इन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू रणवीर कपूर और प्रियंका चोपडा के साथ किया था।
अगर हम इनकी जिंदगी की बात करें तो इनका जन्म पुणे में हुआ था। इनके पिता का नाम रोनाल्डो लियो जो की एक लॉयर हैं और इनकी माता का नाम समीरा है जो कि एक होममेकर हैं ये लोग थ्री भाई बहन हैं बड़ी बहन फराह, छोटा भाई रियाज और सबसे छोटी बहन एलिना हैं।
Sendhil Ramamurthy
सैंडल।रामामूर्ति का जन्म शिकागो (यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका) में हुआ था
तो दोस्तों जैसे की आपको पता है की ये मूवी हमारी कल रिलीज हो जाएगी। तो इस मूवी को देखने के बाद आपको मूवी कैसी लगी और इसमें विद्या बालन और प्रतीक का एक्टिंग आपको कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा। और जल्द ही इस मूवी का रिव्यु हम आपके लिए लेकर आने वाले है तो।सारी अपडेटस को तुरंत पाने के लिए, बेल्ल आइकॉन को ऑन कर दीजिये।जल्दी ही मिलते हैं आपसे एक और ऐसे ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल के साथ तब तक के लिए बाय बायजब तक आप लोग एन्जॉय करते रहेंगे और सवस्थ रहिये।