Bandhan Bank Share Price: जब से बंधन बैंक के एमडी एंड सीईओ चंद्रशेखर घोष ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है तभी से बंधन बैंक का शेयर लगातार गिरता जा रहा है। अगर हम आज बंधन बैंक के शेयर की प्राइस की बात करें तो वे अपने 52 वीक की न्यूनतम लेवल ₹172.75 पैसे पर आ चुका है और बुधवार को बैंक का शेयर ₹173.85 पर बंद हुआ था यह गिरावट 5 अप्रैल से ही लगातार जारी है।
आज बैंक के शेयर में 1.1% की बढ़ोतरी होने के बाद शेयर का प्राइस ₹175.90 पहुँच चुका है।
Bandhan Bank Share Price :
बंधन बैंक के सीईओ एम चंद्रशेखर घोष। इसके जिनके रिटायरमेंट का ऐलान टाइम के शेयर प्राइस को बहुत महंगा पड़ा। उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान 5 अप्रैल को किया था। उसके बाद से ही। बैंक का शेयर लगातार गिरावट में हैं।
जुलाई को उनका अपना बैंकिंग का कार्यकाल पूरा हो रहा है और वो बैंक के उच्चतम पद से रिटायरमेंट लेने वाले हैं जिसके बाद से ही लगातार बैंक का शेयर गिरता जा रहा है। अगर हम बात करें पिछले दो हफ्तों में तो बैंक के शेयर में 12.1 फीसदी गिरावट आ चुकी है।
अगर हम बात करे बैंक की इस साल के उच्चतम मूल्य की तो एनएससी पर इसका हाइएस्ट ₹272 है और इस समय बैंक का शेयर अपने हाइएस्ट से ₹100 नीचे ट्रेड कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि बैंक जल्दी ही मैनेजमेंट के ऊपर फैसला लेगा ताकि इस गिरावट को रोका जा सके।
RBI ने चंद्र शेखर घोष पर खड़े किए थे सवाल
दरअसल दोस्तों आरबीआई पहले से ही चंद्रशेखर घोष के सीईओ बनने के पक्ष में नहीं थे। अगर हम बिज़नेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो बैंक का बोर्ड उन्हें 5 साल के लिए नियुक्त करना चाहता था लेकिन आज भी ने सिर्फ 3 साल की मंजूरी दी थी। इसके अलावा आरबीआई ने बंधन बैंक पर ब्रांच विस्तार का रोक भी लगाई थी। साथ ही चंद्रशेखर घोष की सैलरी पर भी लगाम लगाई गई थी। इसके चलते माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक इन के तौर तरीकों से खुश नहीं था इसलिए चंद्रशेखर घोष का जाना तय माना जा रहा था।
शेयर प्राइस कितना और गिर सकता है:
फिलहाल शेयर की प्राइस ऊपर आने के चान्सेस बहुत ही कम है। अगर हम बात करें ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज की तो उसने बंधन बैंक के शेयर के ₹170 के आसपास रहने की उम्मीद जताई है। हमने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बैंक की ग्रोथ और क्रेडिट कॉस्ट के एस्टीमेट को भी कम किया है।
अगर नोर्मल्ली बात करें तो बंधन बैंक का शेयर प्राइस हमें 200-210 के बीच देखने को मिल जाता था लेकिन इस समय बात करे शेयर की प्राइस की तो जैसे हमें Covid टाइम पर देखने को मिलता था 160-180 के बीच उसी तरीके से आज भी बंधन बैंक का शेयर 170 शेयर 180 के बीच में हमें देखने को मिल रहा है।
2024 में बंधन बैंक के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। अगर बात करे बंधन बैंक की तो 2024 की शुरुआत से ही बंधन बैंक का शेयर लगातार संकट में है। बिज़नेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मानें तो 2024 में ये है शेयर 28.64 फीसदी गिर चुका है और बंधन बैंक का स्टॉक 1 साल में लगभग 15 फीसदी और 2 साल में लगभग 46 फीसदी से ज्यादा नीचे जा चुका है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. कृपया किसी भी तरीके का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें Shub Samachar की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
One thought on “Bandhan Bank Share Price आखिर क्यों गिरते जा रहे हैं बंधन बैंक का शेयर प्राइस।”